KUCHAMAN COLLEGE, KUCHAMAN CITY

(GOVERNED BY:KUCHAMAN VIKAS SAMITI)

About Us

Kuchaman College कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित है । विकास समिति ने कुचामन क्षेत्र में शिक्षा के लिए अनेक उन्नत कार्य किये है और कर रही है । महाविद्यालय की स्थापना आज से 40 वर्ष पूर्व 1981 में हुई । महाविद्यालय को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से स्थाई सम्बद्धता प्राप्त हैं और नेक यू.जी.सी. द्वारा बी ग्रेड प्रदत्त है । कुचामन शहर में ऐसा कोई दूसरा महाविद्यालय नहीं है जिसे नेक यू.जी.सी. से ग्रेड प्राप्त है । महाविद्यालय कुचामन शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन रोड ( अजमेर रोड़ ) पर अवस्थित है । प्रकृति के सुरम्य परिवेश में स्थित इस महाविद्यालय की गणना नागौर जिले की श्रेष्ठ शिक्षण संस्थाओं में की जाती है । वर्तमान स्वरुप में यह महाविद्यालय विगत 37 वर्षों से सुदीर्घ परम्परा के उतरोत्तर उत्कर्ष का प्रतिफल है । यह संस्थान सह शिक्षा का अनुपम केन्द्र है , जहाँ छात्र - छात्राएँ एक साथ शालीनतम वातावरण में ज्ञानार्जन में संलग्न है । महाविद्यालय में सुविधायुक्त कक्षा कक्ष है जिसमें नियमित रूप से कक्षाएँ चलती है । महाविद्यालय का विहंगम परिसर है । परिसर 27 बीघा में विस्तार लिये हुए है । अपने प्रारम्भिक काल में केवल स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय का अध्ययन अध्यापन प्रारम्भ किया गया । अपने कदमों को मजबूती से रखते हुए 1988 में कला स्नातक , 2002 में कम्प्यूटर में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा पी.जी.डी . सी . ए . तथा सन् 2005 में विज्ञान व कम्प्यूटर विज्ञान ( बी.सी.ए. ) स्नातक स्तर पर अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था प्रारम्भ की गई । सत्र 2008 में प्रबन्ध संकाय में बी.बी.ए. तथ कम्प्यूटर संकाय में स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी . ( कम्प्यूटर साइन्स ) अध्यापन व्यवस्था प्रारम्भ हुई । सत्र 2012 में एम . एस . सी . ( रसायन शास्त्र ) प्रारम्भ किया गया है । सत्र 2016-17 से कला वर्ग में राजनीति विज्ञान , इतिहास , भूगोल और वाणिज्य वर्ग में टैज में स्नातकोत्तर कोर्स ( च्छ ) प्रारम्भ किये गये , डब बबसवहल - ङजी शुरु करना प्रस्तावित है । अजमेर - सरदारशहर राजमार्ग पर अजमेर से 100 किलोमीटर की दूरी पर यह शहर बसा हुआ है । शैक्षिक दृष्टि से यह नगर बहुत सम्पन्न है । यहां नवोदय , डाईट , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आई.टी.आई. ) एवं अनेक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय है । महाविद्यालय का विशाल भवन है । यह भवन खुले शान्त प्रकृति के रंगों एवं पौधों आदि की हरीतिमा से सुसज्जित परिसर से युक्त है । इस भवन में 35 अध्ययन कक्ष है । मुख्य भवन के अतिरिक्त महाविद्यालय में पुस्तकालय , वाचनालय , जलपान गृह , विशालतम परिसर सर्वोन्मुखी विकास के लिये आवश्यक समस्त शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध है । इस हेतु महाविद्यालय में इनडोर स्टेडियम तथा आउटडोर स्टेडियम है , जिससे यहाँ के विद्यार्थी विभिन्न प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर संस्था का नाम रोशन करते हैं । महाविद्यायल में प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेल होते हैं । महाविद्यालय में शांतिपूर्ण व्यवस्था एवं अनुशासित वातावरण में अध्ययन - अध्यापन की समुचित व्यवस्था होने के कारण इसके परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दोनों दृष्टि से श्रेष्ठ रहते हैं । इस संस्था के अनेक विद्यार्थी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के आलोक द्वारा ज्ञान की रश्मियाँ विकीर्ण करते हुए उच्च पदों पर प्रतिष्ठित हैं । इस महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों का मेडिकल तथा इंजिनियरिंग कॉलेजों में चयन उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है । ||| इस संस्थान में प्रवेश लेना विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय है । वस्तुतः महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास का श्रेय इस महाविद्यालय के अनुभवी कर्मठ एवं विद्वान प्राध्यापक वर्ग को ही जाता है । यह नगर जयपुर , जोधपुर , बीकानेर से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है । रेल , बस यातायात की अच्छी सुविधा है । मानवीय संसाधनों की कुशलता व भौतिक संसाधनों की पर्याप्तता एवं उत्कृष्टता के संयोजन में विद्यार्थी को केन्द्र में रखकर एक सामूहिक प्रयास किया जाता है । विद्याथियों का सर्वांगीण विकास करना ही महाविद्यालय का लक्ष्य है । महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा है । स्टाफगण के लिए क्र्वाटर है महाविद्यालय परिसर में 17 स्टाफ क्वटर है ।

OM PRAKASH KABRA
President Kuchaman vikas Samiti, kuchaman city
SHIV KUMAR AGARWAL
Secretary, Governing Council Kuchaman College
Dr. Pooran singh gurjar
Principal kuchaman college