वाणिज्य संकाय वर्तमान में हम आर्थिक युग में जी रहे हैं । मानवीय व्यवहार से लेकर सभ्यता और संस्कृति भी इस अर्थ चक्र से प्रभावित होती है ,
ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि विद्यार्थी को उस आर्थिक तंत्र का ज्ञान हो , जो उसके क्रिया - कलापों एवं व्यवहारों को सुनिश्चित करता है ।
वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत आर्थिक तंत्र , अर्थव्यवस्था , मुद्रा , बैंकिंग , लेखांकन , सांख्यिकी , व्यावसायिक प्रशासन एवं प्रबन्ध का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक ज्ञान औपचारिक विधियों द्वारा प्रदान किया जाता है ।
महाविद्यालय में 1981 से स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय को प्रारम्भ किया तथा 2016-17 में निम्न समूहों में से एक विकल्प चुन सकते है ।
ग्रुप ए लेखांकन व वित्त , बैंकिंग व वित्तिय प्रबन्ध , व्यवसायिक प्रबन्ध ग्रुप बी लेखांकन व वित्त , बैंकिग व वित्तिय प्रबन्ध कम्प्यूटर अनुप्रयोग -
नोट :
1. गैर वाणिज्य पृष्ठभूमि में आने वाले विद्यार्थियों को वाणिज्य स्नातक पाठ्कम में प्रथम वर्ष में निम्नलिखित दो विषयों का भी अध्ययन करना आवश्यक है ।
( अ ) व्यवसायिक अध्ययन व बैंकिंग ( ब ) बहीखाता
2. वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन किया जाता है । जिसके तत्वावधान में वर्ष पर्यन्त सहशैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ।
यह पदक वाणिज्य संकाय के ऐसे विद्यार्थी को दिया जायेगा जिसने बी . कॉम . में विश्वविद्यालय परीक्षा के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित किये हो लेकिन ऐसे विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
यह पदक कुचामन विकास समिति मुम्बई के माध्यम से श्रीमती लादीदेवी मोहनलाल पहाड़िया चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाता है।