KUCHAMAN COLLEGE, KUCHAMAN CITY

(GOVERNED BY:KUCHAMAN VIKAS SAMITI)

Science

दृष्टिकोण या अभिवृत्ति साथ यह प्रयास किया प्रकृति के क्रमबद्ध अध्ययन से अर्जित एवं प्रयोगों से प्राप्त ज्ञान को विज्ञान कहते हैं । विद्यार्थियों में वैज्ञानिक उत्पन्न करना तथा उसके विकास हेतु उपयुक्त अवसर प्रदान करना विज्ञान शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है । इसी ध्येय के जाता है कि विद्यार्थी में सामाजिकता का विकास हो , वह राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनते हुए अपनी आजीविका संबंधी समस्या का निदान कर " सके । इस हेतु महाविद्यालय में 2005 में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय को प्रारम्भ किया गया । वर्तमान में इस संकाय के अन्तर्गत रसायन शास्त्र , वनस्पतिशास्त्र , प्राणीशास्त्र , भौतिकी एवं गणित में स्नातक स्तर पर सुचारु शिक्षण जारी है ।
विज्ञान में स्नातक के बाद आगे अध्ययन जारी रखने हेतु सत्र 2012 में एम.एस.सी. ( रसायन विज्ञान ) 30 सीटों के साथ प्रारम्भ किया गया है । 2021 से एम.एस.सी. ( प्राणीस्त्र व गणित ) 20 सीटों के साथ प्रारम्भ किया गया । महत्वपर्ण पहल : संकाय में नियमित कक्षाओं के साथ - साथ प्रायोगिक कक्षाओं हेतु पृथक - पृथक वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला , प्राणी विज्ञान प्रयोगशाला , भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला , रसायन विज्ञान प्रयोगशाला ( स्नातक व स्नातकोत्तर हेतु अलग - अलग ) उपलब्ध है ।
• विज्ञान संकाय के पास ही " बॉटनिकल गार्डन " का निर्माण हो चुका है जो वानस्पितिक अध्ययन हेतु सबसे महत्वपूर्ण स्थल है । स्नातक व स्नातकोतर स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त विद्यार्थी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाता है