कला वर्ग में सामाजिक विज्ञान विषयों का अध्ययन किया जाता है । कला वर्ग में आने वाले समस्त विषयों का एक ही उद्देश्य होता है ।
और वह है ' सुन्दर समाज का निर्माण करना । सुन्दर समाज का निर्माण करने के लिए कला से संबंधित विषयों का अध्ययन करना आवश्यक है ।
कला में साहित्य , दर्शन , इतिहास , राजनीति , समाजशास्त्र आदि विषयों का अध्ययन किया जाता है ।
कला विषयों की सबसे महत्वपूर्ण उपयोगिता यह है कि ये विषय मानवीय मूल्यों को जन्म देते है और विकसित करते ।
इससे श्रेष्ठ समाज का निर्माण होता है । श्रेष्ठ समाज के लिए श्रेष्ठ व्यक्तियों और श्रेष्ठ नागरिकों की आवश्यकता होती है ।
कला विषय जीवन में समाज , संस्कृति , इतिहास , राजनीति , अर्थ , भूगोल और साहित्य के संबंध में ज्ञान प्रदान करते है ।
आज कल विद्यार्थियों ने यह धारणा बना ली है कि कला विषय बहुत सरल होते हैं । इन्हें आसानी से पढ़ा जा सकता है और अच्छे अंक लाया जा सकता है ।
विद्यार्थियों कला विषय आपको जीना सीखाते है , व्यक्ति में मानवीय मूल्य एवं संवेदनाएँ विकसित करते हैं ।
श्रेष्ठ व्यक्ति व श्रेष्ठ नागरिक के लिए आवश्यक सद्गुण पैदा करते है।
संचालित विषय : इतिहास , राजनीति , विज्ञान , हिन्दी साहित्य , भूगोल , समाज शास्त्र , अंग्रेजी साहित्य , कम्प्यूटर विज्ञान , लोक प्रशासन
M.A.:- 2016-17 से एम.ए. भूगोल प्रारम्भ किया गया ।
जिन विद्यार्थियों के कक्षा 12 में भूगोल व कम्प्यूटर दोनों विषय है केवल वे ही प्रथम वर्ष में दोनों विषय का चयन कर सकेंगे
श्रीमती रमादेवी बालकृष्ण सारड़ा स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता को दिया जायेगा लेकिन ऐसे विद्यार्थी का प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।