महाविद्यालय में युवाओं को सुयोग्य एवं कुशल नागरिक बनाने के उद्देश्य से एन.सी.सी. इकाई कार्यरत है । जो छात्र एन.सी.मी. का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हो उन्हें सत्र आरम्भ में ही आवेदन करना चाहिए । एन.सी.सी. में उपलव्यस्थानों से अधिक आवेदन आने पर विद्यार्थियों का चयन एन.सी.सी. अधिकारी द्वारा योग्यता के आधार पर किया जायेगा । अण्डर ऑफिसर का चयन उपयुक्त आधार पर होगा । एन.सी.सी . में नियमित प्रशिक्षण के साथ - साथ विभिन्न शिविरों का आयोजन कियाजाताहै
View Detailsराष्ट्रीय सेवा योजना N.S.S हमारे महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा N.S.S. को दो इकाइयां स्वीकृत हैं , जिनमें प्रत्येक वर्ष 200 छात्र - छात्राएँ पंजीकृत किये जाते हैं । N.S.S. को गतिविधियों में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं है , परन्तु प्रत्येक इच्छुक छात्र / छात्रा को एक आवेदन पत्र निर्धारित निधि तक भरना आवश्यक है , जो महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी / कार्यक्रम अधिकारीसे निःशुल्क प्राप्त कियाजासकता है
View Detailsकिसी संस्था का शैक्षिक स्तर कैसा है , इसका अनुमान पुस्तकालय को देख कर सहज ही किया जा सकता है । महाविद्यालय का विशाल पुस्तकालय भवन सभी विषयों की संदर्भ एवं सहायक पुस्तकों का एक आगार है । अध्ययन , ज्ञानार्जन व शोध की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए पुस्तकालय में वेद - उपनिषद से लेकर नवीनतम चर्चित पुस्तको बोध ग्रन्थों तथा पठ्यक्रमों से सम्बन्धित पुस्तकों से लेकर सामान्य रूचि तक की पुस्तकों को पुस्तकालय में समाविष्ट किया गया है । पुस्तकालय भवन में वर्तमान समय में लगभग सभी संकायों की 20500 पुस्तकें उपलब्ध है ।
View Details